दांतो की सभी समस्याओ का इलाज़ है ये घरेलु दन्त मंजन / Homemade Toothpaste
को
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
आजकल लोग बहुत ज्यादा दांतो की समस्या से परेशान हैं. अगर आप भी दांतों की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो मैं आप लोगों के साथ एक दंत मंजन शेयर कर रही हूं . इस दंत मंजन के इस्तेमाल से आप अपनी दांतो की सभी समस्याओ से छुटकारा मिल जाएगा. इस मंजन को बनाने के के लिए जीन वस्तुओं की जरुरत होगी वह है -.
अकरकरा -50 ग्राम.
नौशादर- 50 ग्राम
लौंग - 50 ग्राम
अजवायन- 50 ग्राम
नमक -50
ग्राम.
इन सभी सामग्री को आपको अच्छे से कूट पीस कर पाउडर बना लेना है और इसे एक कांच की बोतल में भर कर रख लेना है अब रोजना आपको 1 ग्राम के करीब इस मंजन को लेना है और अपने दांतों पे धीरे धीरे इसे रगड़ना है कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से आपके दांतो की जो परशानी है जैसे की -दांतो का पिलापन, दांतो में दर्द, दांतो में किडा लगने की समस्या,मसूढ़े में पीब पड़ने का रोग(Pyorrhoea),संवेदनशीलता की समस्या इन सब से आपको छुटकारा मिल जाएगा
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Hopenaturecure इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है
ye bahut hi acchi remedy hai maine isko try kiya hai. bahut hi effective hai ye
जवाब देंहटाएंMujhe bhi Kafi Fayda hua hai
जवाब देंहटाएंji ye powder bahut hi effective hai
जवाब देंहटाएं